Tata Sierra: टाटा सिएरा का नया टीजर हुआ लॉन्च! ट्रिपल स्क्रीन तकनीक से लैस कार में अब म्यूजिक, वीडियो, गेमिंग और नेविगेशन सब कुछ मिलेगा एक ही जगह
ऑटोमोबाइल कंपनियां अब कारों को खूबसूरत और सुरक्षित बनाने में जुटी हैं, जिसमें लग्जरी इंटीरियर का भी खास रोल है। इस महीने भारतीय बाजार में टाटा की नई सिएरा की एंट्री होने वाली है, जो डिजाइन और सुरक्षा दोनों में बेहतरीन साबित होगी।
(Tata Sierra, Image Source: Tata Motors)
- ट्रिपल स्क्रीन सेटअप - ड्राइवर, सेंटर और पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले।
- लक्जरी इंटीरियर - हल्का बेज कलर, ब्लैक कॉन्ट्रास्ट और पैनोरमिक सनरूफ।
- सुरक्षा फीचर्स - लेवल-2 ADAS और 5-स्टार NCAP संभावित रेटिंग।
नई दिल्ली: Tata Sierra: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई सिएरा का टीजर जारी कर दिया है। इस बार कार में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप का फीचर मिलेगा, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। इस सेटअप में ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर पैनल पर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सामने वाले पैसेंजर के लिए डेडिकेटेड स्क्रीन शामिल है। पैसेंजर स्क्रीन से वीडियो स्ट्रीमिंग, म्यूजिक, गेमिंग और एयर कंडीशनिंग कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
इंटीरियर डिजाइन और आराम
नई सिएरा का इंटीरियर हल्के बेज कलर थीम और ब्लैक इन्सर्ट के साथ शानदार कॉन्ट्रास्ट देता है। फ्लैट डैशबोर्ड और आदर्श सीट हाइट ड्राइविंग के दौरान बेहतर सड़क दृश्य प्रदान करते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं यात्रियों को आरामदायक अनुभव देंगी।
डिजिटलाइजेशन और मनोरंजन
तीन स्क्रीन वाले इस लेआउट से सामान्य डुअल-स्क्रीन सेटअप की विज़ुअल असमेट्री दूर होती है। राइट और सेंटर स्क्रीन ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट और नेविगेशन की सुविधा देंगी, जबकि लेफ्ट स्क्रीन पैसेंजर के लिए अलग अनुभव प्रदान करेगी। लंबी यात्राओं में यह मनोरंजन और नियंत्रण का बेहतर अनुभव देती है।
एडवांस्ड फीचर्स
नई सिएरा में लेवल-2 ADAS और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स होंगे। डिजिटल IRVM, रूफ-माउंटेड लाइटिंग और सनब्लाइंड्स के लिए हुक जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। कार को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
इंजन और पावर विकल्प
नई सिएरा ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। टर्बो पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर GDi इंजन होगा, जो 170 PS पावर और 280 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। डीजल वर्जन में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जबकि EV मॉडल हैरियर EV के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Auto: ‘मेड इन इंडिया’ पर जापानी मुहर! तीन दिग्गज कंपनियों ने मिलकर किया 11 अरब डॉलर का निवेश, चीन से किया किनारा
- Recharge Plans Hike: सस्ते रीचार्ज का जमाना खत्म! Jio, Airtel और Vi ने एक साथ बढ़ाए दाम, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें और कब से!
- Harish Rai Death: नहीं रहे KGF मूवी के चाचा! गरीबी और दर्द से टूटा कलाकार, इलाज तक के नहीं थे पैसे! इस बीमारी से हुआ निधन…

Facebook



