(Ducati XDiavel V4 Launched / Image Credit: Ducati)
नई दिल्ली: Ducati XDiavel V4 Launched: Ducati ने अपनी नई परफॉर्मेंस फोकस्ड पावर क्रूजर बाइक XDiavel V4 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। 30.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाली यह बाइक पुराने V-ट्विन मॉडल की जगह लेती है और अब इसमें Ducati का एडवांस V4 Granturismo इंजन दिया गया है।
XDiavel V4 को क्रूजर की आरामदायक राइडिंग पोजिशन और स्पोर्टबाइक जैसी इंजीनियरिंग के कॉम्बिनेशन के साथ तैयार किया गया है। यह उन राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो लंबी दूरी पर भी पावर, स्टाइल और कम्फर्ट चाहते हैं। यह बाइक CBU यूनिट के तौर पर भारत में लाई गई है और Ducati की टॉप-एंड पेशकशों में शामिल है।
भारत में Ducati XDiavel V4 की एक्स-शोरूम कीमत 30.89 लाख रुपये रखी गई है। CBU मॉडल होने के कारण अलग-अलग राज्यों में टैक्स और रजिस्ट्रेशन के हिसाब से इसकी ऑन-रोड कीमत बदल सकती है। उम्मीद है कि Ducati के अधिकृत डीलरशिप्स पर इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होगी।
इस पावर क्रूजर में 1,158cc का लिक्विड-कूल्ड V4 Granturismo इंजन मिलता है, जो 168 hp की पावर और 126 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन में सिलिंडर डी-एक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी है, जो कम स्पीड पर फ्यूल एफिशिएंसी और कूलिंग बेहतर बनाती है।
कंपनी ने टॉप स्पीड का आधिकारिक आंकड़ा साझा नहीं किया है, लेकिन XDiavel V4 के 250 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होने का दावा किया जा रहा है। हल्का मोनोकोक फ्रेम और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इसे तेज रफ्तार पर भी स्थिर और कंट्रोल्ड बनाए रखते हैं।
770mm की सीट हाइट, चौड़ा हैंडलबार और आगे की ओर फुटपेग्स इसे क्लासिक क्रूजर एर्गोनॉमिक्स देते हैं। सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए Brembo डिस्क ब्रेक्स के साथ कॉर्नरिंग ABS, TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।