TVS Jupiter CNG Launch Date: जल्द लॉन्च हो सकता है दुनिया का पहला CNG स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां
TVS Jupiter CNG Launch Date: बाइक निर्माता कंपनी TVS ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए।
TVS Jupiter CNG Launch Date/ Image Credit: 91Wheels.com X Handle
- बाइक निर्माता कंपनी TVS ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए।
- इनमें टीवीएस जुपिटर सीएनजी का नाम भी शामिल है।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक़ टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
नई दिल्ली: TVS Jupiter CNG Launch Date: अगर आप भी एक शानदार स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हो तो हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी TVS ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए। इनमें टीवीएस जुपिटर सीएनजी का नाम भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
Jupiter CNG का माइलेज
TVS Jupiter CNG Launch Date: टीवीएस जुपिटर सीएनजी दुनिया का पहला सीएनजी पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपए प्रति किलोमीटर से भी कम है। इसमें 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक अंडरसीट स्टोरेज एरिया में रखा गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 1 किलो सीएनजी में 84 किलोमीटर का माइलेज देगा। इसके साथ ही टीवीएस जुपिटर सीएनजी एक बार टैंक फुल होने पर 226 किलोमीटर तक चल सकेगा।
TVS Jupiter CNG का इंजन
अगर पावरट्रेन की बात करें, तो जुपिटर सीएनजी में OBD2B कंप्लेंट इंजन दिया गया है। इसमें 125 सीसी का बायो-फ्यूल इंजन है, जो 600 rpm पर 5.3 किलोवाट की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क देता है।
जुपिटर CNG में मिलेंगे शानदार फीचर्स
TVS Jupiter CNG Launch Date: जुपिटर सीएनजी में नए और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ये स्कूटर इको-फ्रेंडली और फ्यूल-सेविंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
कितनी हो सकती है जुपिटर CNG की कीमत
अभी टीवीएस जुपिटर 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,174 रुपए से 99,015 रुपए के बीच है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है। माना जा रहा है कि इसका नया सीएनजी वर्जन भी इसी रेंज में लॉन्च होगा, यानी इसकी भी कीमत करीब 90,000 रुपए से 99,000 रुपए के बीच। हालांकि, इसमें सीएनजी टैंक होने की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो सकता है।

Facebook



