TVS Bike-Scooter January 2025 Sale: TVS के बाइक-स्कूटर की बिक्री में हुई भारी की बढ़ोतरी, साल के पहले महीने हुई बंपर सेल
TVS Bike-Scooter January 2025 Sale: TVS मोटर्स ने साल 2025 की शुरआत काफी शानदार तरीके से करते हुए 3,97,623 गाड़ियां बेची हैं।
TVS Bike-Scooter January 2025 Sale / Image Credit: TVS Motor Company X Handle
नई दिल्ली : TVS Bike-Scooter January 2025 Sale: TVS मोटर्स ने साल 2025 की शुरआत काफी शानदार तरीके से करते हुए 3,97,623 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल जनवरी 2024 की 3,39,513 यूनिट्स से 17 फीसदी ज्यादा है। टीवीएस के मोटरसाइकल और स्कूटर के साथ-साथ 3-व्हीलर भी ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। । टीवीएस ने बीते जनवरी 2025 में अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, वहीं डोमेस्टिक सेल में भई 10 पर्सेंट की तेजी सालाना रूप से हुई। इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) सेगमेंट में तो टीवीएस ने 55 पर्सेंट की रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है।
बाइक-स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन
TVS Bike-Scooter January 2025 Sale: बता दें कि, टीवीएस मोटर कंपनी ने टू-व्हीलर सेगमेंट ने शानदार 18 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ दर्ज की। जनवरी 2024 में टीवीएस ने बाइक और स्कूटर की 3,29,937 यूनिट्स बेची थीं, जबकि जनवरी 2025 में यह आंकड़ा 3,87,671 यूनिट्स तक पहुंच गया।
हर सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते जनवरी 2025 में घरेलू बाजार में 10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,93,860 यूनिट्स बेचे। इनमें मोटरसाइकल सेगमेंट में 12 फीसदी की वृद्धि हुई और संख्या 1,55,611 से बढ़कर 1,74,388 यूनिट्स हो गई। स्कूटर की बिक्री में 29 % की बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 1,32,290 से बढ़कर 1,71,111 यूनिट्स हो गया। टू-व्हीलर एक्सपोर्ट में 52 % की बढ़ोतरी हुई और संख्या 61,704 यूनिट्स से बढ़कर 93,811 यूनिट्स हो गई।
ईवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा 55 पर्सेंट की हुई वृद्धि
TVS Bike-Scooter January 2025 Sale: आपको बता दें कि टीवीएस के इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) ने बीते जनवरी में शानदार प्रदर्शन किया। टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल जनवरी 2024 की 16,276 यूनिट से बढ़कर जनवरी 2025 में 5,195 यूनिट पहुंच गई, यानी 55 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई। टीवीएस के कुल निर्यात में 46 फीसदी की वृद्धि हुई है और जनवरी 2025 में संख्या 1,01,055 यूनिट्स हो गई।
3-व्हीलर सेगमेंट में भी आई तेजी
टीवीएस मोटर कंपनी के थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने 4 फीसदी की तेजी बीते जनवरी में देखने को मिली। जनवरी 2024 में 9,576 यूनिट्स बिकी थीं, जो जनवरी 2025 में बढ़कर 9,952 यूनिट्स हो गई। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टीवीएस मोटर कंपनी ने 2025 की शानदार शुरुआत की है। टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक वाहनों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत पकड़ के चलते कंपनी की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Facebook



