Kia Car Sales in January: Kia India ने Syros के लॉन्च होते ही किया धमाका, 2025 की शुरुआत में ही बेची 25,025 गाड़ियां
Kia Car Sales in January: मास-प्रीमियम कार बनाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Kia India ने नए साल की शानदार शुरुआत की है।
Kia Car Sales in January:/ Image Credit : Kia Worldwide X Handle
नई दिल्ली: Kia Car Sales in January: मास-प्रीमियम कार बनाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Kia India ने नए साल की शानदार शुरुआत की है। Kia India ने जनवरी 2025 में 25,025 कारें बेचीं है, जो कि, पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 23,769 यूनिट्स की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। Kia India की हाल ही में लॉन्च हुई ब्रैंड न्यू एसयूवी Syros ने पहले ही महीने में 5,546 यूनिट्स की बिक्री के साथ बाजार में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। नई किआ सिरॉस ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है और किआ के पोर्टफोलियो में अहम योगदान दे रही है।
जनवरी में किआ कारों की बिक्री
Kia Sonet – 7,194 यूनिट्स
Kia Seltos – 6,470 यूनिट्स
Kia Carens – 5,522 यूनिट्स
Kia Carnival – 293 यूनिट्स
विदेशों में मेड इन इंडिया किआ कारों की बढ़ रही डिमांड
Kia Car Sales in January: बता दें कि, Kia India की सफलता सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी ने बीते जनवरी महीने में 1,454 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर 70 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। यह किआ की हाई-क्वालिटी और इनोवेटिव वाहनों की बढ़ती ग्लोबल डिमांड को दिखाता है।
किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ये बात
किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि, साल 2025 का पहला महीना किसी भी ऑटोमोबाइल निर्माता के लिए बहुत अहम होता है, क्योंकि यह आने वाले महीनों की दिशा तय करता है। किआ सिरॉस की जबरदस्त शुरुआत और कार्निवल लिमोजीन की मजबूत मांग ने हमें उत्साहित किया है। यह हमारे डिजाइन और तकनीकी इनोवेशन की सफलता का प्रमाण है, जिससे हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सेगमेंट में अग्रणी बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।
कर रही आकर्षित आकर्षित कर रही Kia Syros
Kia Car Sales in January: आपको बता दें कि किआ इंडिया ने अपनी ब्रैंड न्यू एसयूवी Syros को 8.99 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन कुछ अलग भले हो, लेकिन फीचर्स, कन्वीनियंस, कंफर्ट और पावर के मामले में यह जबरदस्त है।

Facebook



