BMW X4 M40i Launch
नई दिल्ली : BMW X4 M40i Launch: बीएमडब्ल्यू एक्स4 को इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था लेकिन अब यह कूप एसयूवी भारतीय बाजार में वापस आ गई है। X4 के स्पोर्टियर M40i वेरिएंट को 96.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इसे भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी लिमिटेड यूनिट्स उपलब्ध होगा लेकिन फिलहाल कोई स्पेसिफिक नंबर नहीं है। इसे पहले मॉडल की तुलना में नया रिफ्रेश्ड एक्सटीरियर और अपडेटेड इंटीरियर दिया गया है।
BMW X4 M40i Launch: नई BMW X4 M40i में काले रंग की किडनी ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, नया फ्रंट स्प्लिटर, चौड़े एयर डैम, डुअल कलर 20-इंच अलॉय पहिए, लाल ब्रेक कैलिपर्स, डकटेल स्पॉइलर और रैपराउंड LED टेललैंप्स दी गई है। पियानो ब्लैक फिनिश वाले ORVMs, साइड स्कर्ट्स, विंडो सिल्स, रियर रिफ्लेक्टर और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट इस कूप एसयूवी की प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। इसके साइड प्रोफाइल सिग्नेचर कपल रूफलाइन के कारण काफी स्पोर्टी नजर आती है।
BMW X4 M40i Launch: इसका इंटीरियर डुअल-टोन थीम के साथ आता है, जिसमें स्टैंडर्ड X4 जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट है। इसमें ट्विन-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें 12.3-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। दोनों डिस्प्ले में BMW वर्चुअल असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल एम्बेडेड है।
इसमें थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 16-स्पीकर वाला हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पार्किंग असिस्टेंस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग जैसे फीचर्स हैं।
BMW X4 M40i Launch: इसमें में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 355bhp और 500Nm जनरेट करता है। पावर को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए चारों पहियों में भेजा जाता है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.9 सेकंड में हासिल कर सकती है। यह कूप एसयूवी 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है। यह इंजन 48v माइल्ड हाइब्रिड टेक से लैस है।