कुंबले, श्रीनाथ, जोशी, भारद्वाज केएससीए क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

कुंबले, श्रीनाथ, जोशी, भारद्वाज केएससीए क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 08:19 PM IST

बेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, सुनील जोशी और विजय भारद्वाज को राज्य भर में क्रिकेट के स्तर को बेहतर बनाने के लिए केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) द्वारा गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में शामिल किया गया है।

अनुभवी प्रशासक जयश्री दुरइस्वामी भी सीएसी का हिस्सा हैं।

सीएसी ने अपनी पहली बैठक में विभिन्न राज्य टीमों के मौजूदा कोचिंग और चयन पैनलों में कई बदलावों की सिफारिश की।

केएससीए के नव नियुक्त आधिकारिक प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने अपनी पहली बैठक में मौजूदा सत्र के लिए चयन पैनलों के लिए सिफारिशें कीं। इन सिफारिशों को प्रबंध समिति ने विधिवत मंजूरी दे दी है।’’

पूर्व बल्लेबाज अमित वर्मा राज्य की सीनियर और अंडर 23 टीमों के मुख्य चयनकर्ता होंगे। उनके साथ एस प्रकाश, तेजपाल कोठारी और सुनील राजू चयन समिति के सदस्य होंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना