नई दिल्ली : Toyota Rumion Booking closed : टोयोटा ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार रूमियन को लॉन्च किया था। इस शानदार कार का क्रेज लोगों के बीच इतना ज्यादा है कि, लोग धड्ड्ले से इसको बुक करवा रहे थें। लगातार है हो रही डिमांड के कारण कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए रुमियन CNG की बुकिंग रोक दी है। ऐसा इस लिए क्योंकि कंपनी को इस वैरिएंट के लिए ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है। यही वजह है कि टोयोटा ने हाईक्रॉस की तरह इस रुमियन एमपीवी की बुकिंग भी कुछ समय के लिए रोक दी है। बता दें कि भारत में इसकी कीमतें 10.29 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए से शुरू होती हैं। यह तीन वैरियंट में उपलब्ध है। आइए जानते हैं रूमियन की डिटेल्स।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने B-सेगमेंट MPV रूमियन के CNG वैरिएंट की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। यह कदम जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप एमपीवी के लिए लंबा वेटिंग पीरियड हो गया है। निर्माता कंपनी ने 23 सितंबर 2023 से इस पर रोक लगाई है, जो अगले बयान तक लागू रहेगी।
Toyota Rumion Booking closed : टोयोटा की रुमियन तीन वैरिएंट S, G और V और 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में में उपलब्ध है। इसमें स्पंकी ब्लू, कैफे व्हाइट, एंटिसिंग सिल्वर, आइकॉनिक ग्रे और रस्टिक ब्राउन कलर ऑप्शन शामिल है।
टोयोटा की रुमियन एमपीवी को 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जो 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है।
Toyota Rumion Booking closed : एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि हमने इस साल अगस्त में बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन लॉन्च की और हमें अपने ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम बिल्कुल नई टोयोटा रुमियन के लिए बढ़ती पूछताछ और अच्छी बुकिंग को देखकर उत्साहित हैं। मांग हमारी अपेक्षाओं से अधिक हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप सभी वैरिएंट्स की डिलीवरी में लंबा समय लग रहा है। खासकर सीएनजी विकल्प की डिमांड काफी ज्यादा है। लंबा वेटिंग पीरियड देखते हुए हमने सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। हालांकि, हम टोयोटा रुमियन के पेट्रोल वैरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना जारी रखेंगे।