Constable Drunk Viral Video/image source: IBC24
Constable Drunk Viral Video: नर्मदापुरम: शराब के नशे में चालक ने न केवल पुलिस के शासकीय ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त किया बल्कि सड़क पर खुलेआम डांस भी किया।
प्रधानआरक्षक की यह हरकत वीडियो में कैद हो गई। जब आरक्षक यह कारनामा कर रहा था तब किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार टिमरनी नगर के वार्ड क्रमांक 3 छिदगांव रोड का यह मामला।
पुलिस का वाहन दुर्घटना होने के बाद वाहन सवार ड्राइवर प्रधानआरक्षक चंदन सड़क पर उतर आया। वाहन नर्मदापुरम यातायात पुलिस का बताया गया है, जो हरदा से बैरिकेड्स लेकर वापस नर्मदापुरम जा रहा था। इस दौरान चालक ने शराब के नशे में ट्रक चलाते हुए उसे सड़क से नीचे उतार दिया। इसके बाद खुद ट्रक से उतरकर सड़क पर आ गया और नशे की हालत में नाचते हुए गाना गाने लगा।
जब कोई उसका वीडियो बना रहा था तब वह कहता सुनाई दिया कि हां मेरा वीडियो बना ले। टिमरनी पुलिस ने वाहन और शराबी प्रधानआरक्षक को पुलिस थाना ले जाकर बैठा लिया। टिमरनी थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि चालक का नाम चंदन है, जो नर्मदापुरम में प्रधान आरक्षक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका मेडिकल कराया गया। प्रधान आरक्षक शराब के नशे में था।