भिलाईः CG News: इस्पात नगरी भिलाई में सेवा समर्पण समिति द्वारा आयोजित दिव्य हनुमंत कथा के चौथे दिन आज कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों को विस्तार से समझाते हुए उनका अर्थ बताया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए।
CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी केवल कथा वाचक ही नहीं, बल्कि करोड़ों सनातनियों के लिए प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म गुरुओं और संत-महात्माओं पर भी प्रश्न खड़े करते हैं। ऐसे कुछ विधर्मी हमारे प्रदेश में भी हैं। इस तरह की अशिष्ट भाषा का उपयोग करने वालों को समय आने पर जनता स्वयं जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी समाज को दिशा देने वाली धर्म कथा होगी, वहां धर्मशास्त्र बताने वाले संत-महात्माओं के साथ प्रदेश की सरकार हमेशा खड़ी रहेगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सरकारी विमान से आने को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब-जब छत्तीसगढ़ आएंगे, तब-तब प्रदेश के लोग और वे स्वयं उन्हें कंधों और पलकों पर बैठाकर लाएंगे।
अपनी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक ओर जहां सनातन धर्म को सुरक्षित रखने और हिंदुओं को एकजुट रखने के लिए जाति-पाति से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद का आह्वान किया, वहीं दूसरी ओर हनुमान चालीसा की अनेक चौपाइयों का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शंकर ही रुद्रावतार हनुमान हैं। उन्होंने कहा कि जिनका गुणगान स्वयं प्रभु श्रीराम करते हों, फिर भी वे भक्त की भूमिका में रहें—यह केवल हनुमान जी में ही संभव है। यह भक्त और भगवान के अटूट संबंध का प्रमाण है। कथा प्रारंभ होने से पहले आयोजक एवं खादी ग्राम उद्योग मंडल के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।