Toyota Hyryder Price Hike

Toyota Hyryder के कीमतों में आया उछाल, वेरिएंट के हिसाब से नई प्राइस लिस्ट हुई जारी, कीमत देखें यहां

Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा ने जुलाई 2022 में ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी पेश की थी। इस मिड साइज एसयूवी की कीमतों में इस साल

Edited By :   Modified Date:  May 5, 2023 / 02:37 PM IST, Published Date : May 5, 2023/2:36 pm IST

नई दिल्ली : Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा ने जुलाई 2022 में ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी पेश की थी। इस मिड साइज एसयूवी की कीमतों में इस साल फरवरी में पहली बार बढ़ोतरी की गई थी और अब एक बार फिर से इसकी कीमतों को बढ़ाया गया है, जिससे यह और ज्यादा महंगी हो गई है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतों में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें : जमीन खरीदने के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, प्रॉपर्टी डीलर्स की बढ़ सकती मुश्किलें

Toyota Hyryder की नई कीमतें

Toyota Hyryder Price Hike: E वेरिएंट- 10.73 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
S वेरिएंट- 12.48 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
S AT वेरिएंट- Rs 13.68 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
G वेरिएंट- 14.36 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
G AT वेरिएंट- 15.56 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V वेरिएंट- 15.91 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V AT वेरिएंट- 17.11 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
V AWD वेरिएंट- 17.21 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)
S Hybrid वेरिएंट- 16.21 लाख रुपये (60,000 रुपये बढ़ी)
G Hybrid वेरिएंट- 18.24 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
V Hybrid वेरिएंट- 19.74 लाख रुपये (25,000 रुपये बढ़ी)
S CNG वेरिएंट- 13.43 लाख रुपये (20,000 रुपये बढ़ी)
G CNG वेरिएंट- 15.31 लाख रुपये (2,000 रुपये बढ़ी)

यह भी पढ़ें : OnePlus ला रहा है फोल्डेबल Smartphone, अब Samsung और OPPO हो जाएंगे पीछे, जानें कब होगी लॉन्च 

60 हजार तक बढ़ी कीमत

Toyota Hyryder Price Hike: जैसा कि आपने ऊपर लिस्ट में देखा कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतें 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये के बीच हैं जबकि सीएनजी वेरिएंट की कीमतें 13.43 लाख रुपये से 15.31 लाख रुपये के बीच हैं, यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें : इन राशियों के लिए अशुभ रहेगा यह चंद्र ग्रहण, भगवान का करते रहे जाप, करें ये उपाय 

टोयोटा हाइराइडर में मिलता है दमदार इंजन

Toyota Hyryder Price Hike: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 114बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसमें ई-सीवीटी मिलता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 27.97 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। SUV में 100 bhp वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें वैकल्पिक AWD आता है। इसके साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT का ऑप्शन है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें