TVS Apache New Models Launch/Image Credit: @91wheels X Handle
नई दिल्ली: TVS Apache New Models Launch: भारत की फेमस बाइक TVS Apache ने मार्केट में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर TVS की तरफ से अपाचे के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। Apache अब सिर्फ परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है।
कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए लिमिटेड एडिशन में RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310 जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं। कंपनी की तरफ से इन बाइक्स को खास बनाने के लिए ब्लैक-एंड-शैंपेन-गोल्ड लिवरी, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB पोर्ट और 2चार्जिंग 0th एनिवर्सरी का लोगो दिया गया है। इनकी कीमतें 1,37,990 से शुरू होकर 3,37,000 रुपए तक जाती हैं।
TVS Apache New Models Launch: कंपनी की तरफ से RTR 160 4V और RTR 200 4V को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इन मॉडल्स में क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स LED DRLs के साथ, पूरी तरह LED सेटअप, 5-इंच TFT डिस्प्ले (Bluetooth और वॉइस असिस्ट सपोर्ट के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। बात करें कलर ऑप्शंस की तो कंपनी की तरफ से इन मॉडल्स में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रेनिट ग्रे शामिल हैं। इनकी कीमत 1,28,490 से लेकर 1,59,990 रुपए तक है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, TVS की तरफ से Apache बाइक की शुरुआत 2005 में की गई थी और अब तक इस बाइक की 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह बाइक 80 से ज्यादा देशों में बेची जाती है और TVS अपनी रेसिंग टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि Apache भारत की सबसे लोकप्रिय परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक बन चुकी है।
TVS Apache New Models Launch: TVS मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि, ”Apache की सफलता 6.5 मिलियन ग्राहकों की वजह से संभव हुई है। आने वाले समय में कंपनी नए सेगमेंट्स में उतरने की योजना बना रही है और दुनिया भर के राइडर्स को और बेहतर परफॉर्मेंस और अनुभव देने का वादा करती है।