ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप के साथ लॉन्च होगी Tata की ये दो दमदार कार, कम दाम में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Tata Tiago and Tigor with twin CNG cylinder setup : Tata अब दूसरे मॉडल्स में भी डबल सीएनजी का इस्तेमाल करने का प्लान कर रही है।

ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप के साथ लॉन्च होगी Tata की ये दो दमदार कार, कम दाम में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

tata tiago and tigor

Modified Date: June 12, 2023 / 02:49 pm IST
Published Date: June 12, 2023 2:49 pm IST

नई दिल्ली : Tata Tiago and Tigor with twin CNG cylinder setup : टाटा मोटर्स की Altroz iCNG कुछ दिन पहले ही मार्केट लॉन्च हुई है। इस कार की शुरूआती कीमत 7.55 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपए हैं। मल्टिपल ट्रिम्स में उपलब्ध इस कार के टॉप स्पेक मॉडल में सनरूफ फीचर्स मिल रहा है। टाटा अल्ट्रोज का यह मॉडल ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप के कारण काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी अब दूसरे मॉडल्स में भी डबल सीएनजी का इस्तेमाल करने का प्लान कर रही है। जल्द ही टाटा टिआगो और टिगोर भी ट्विन सिलेंडर के साथ मार्केट में आ सकती है।

यह भी पढ़ें : हरी मिर्च खाने के है अनेक फायदे, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा 

ये है ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप की खासियत

Tata Tiago and Tigor with twin CNG cylinder setup :  बात टाटा के अपकमिंग मॉडल की करें तो नॉर्मल सिंगल सिलेंडर साइज में बड़ा होता है और इसमें काफी बूट स्पेस भी मिलती है। यही कारण है कि टाटा ने सिलेंडर को दो पार्ट में बांटकर इसे बूट फ्लोर के नीचे प्लेस किया है। इसकी वजह से 210 लीटर का एक्स्ट्रा बूट स्पेस मिल रहा है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अल्ट्रोज ​​जिस ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, उसे इसी सेटअप पर फोकस्ड पहले से ही कर लिया गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समेत 1 हजार लोगों ने थामा भाजपा का दामन, प्रभारी ओम माथुर ने गमछा पहनाकर किया स्वागत 

कितनी खास होगी टाटा की अपकमिंग कार

Tata Tiago and Tigor with twin CNG cylinder setup :  अब जानकारी मिल रही है कि टाटा की दो अपकमिंग मॉडल में भी ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप मिलने वाला है। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट भी फाइल कर दिया है। ट्विन सिलेंडर पंच iCNG में भी कंपनी यूज करेगी। यह कार भी ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में भी इस कार को पेश किया गया था। Tata Motors की तरफ से बताया गया है कि Tiago हैचबैक और Tigor कॉम्पैक्ट सेडान को यही सेटअप दिा जाएगा। हालांकि, इसका पुराने मॉडल X0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसलिए चर्चा है कि टाटा इन मॉडलों में इसे कैसे स्टैबलिश करेगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.