स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक कार की भी तैयारी! लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi MS11 की तस्वीरें
Xiaomi MS11 electric sedan car will be launched इलेक्ट्रिक कार सेडान MS11 के लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।
Xiaomi MS11 electric sedan car will be launched
Xiaomi MS11 electric sedan car will be launched: स्मार्टफोन और कारों के बीच अब बहुत ही बारीक अंतर रह गया है, दोनों ही एडवांस फीचर्स से लैस होते हुए स्मार्ट होती नज़र आ रही हैं। अत्याधुनिक तकनीक के इस दौड़ में अब दोनों इडस्ट्री एक होती नज़र आ रही है। कहीं कार निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन बना रही हैं, जैसे Nio और Geely, तो दूसरी ओर Xiaomi जैसे स्मार्टफोन निर्माता अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी एंट्री करने जा रहे हैं।
Read more: Nargis Fakhri: नशीली अदाओं में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार, किलर पोज देख थम जाएंगी सांसे
लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीरें
Xiaomi की आने वाली इलेक्ट्रिक कार सेडान MS11 के लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को आगामी 2024 के पहली तिमाही में पेश किया जाएगा, इस कार को कंपनी पहले चीन के बाजार में उतारेगी, बाद में इसे कुछ अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है।
Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान कार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, ये तस्वीरें कम्प्युटर स्क्रीन से फोटो क्लिक की गई हैं। साल 2010 में Xiaomi ने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजनेस में एंट्री की थी, समय के साथ कंपनी ने टीवी से लेकर स्मार्ट स्पीकर, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, किचन अप्लाइंसेज जैसे प्रोडक्ट्स का भी निर्माण शुरू कर दिया। अब कंपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर MS11 को पेश करने जा रही है।
स्मार्टफोन जैसे ही एडवांस फीचर्स भी
Xiaomi MS11 electric sedan car will be launched: ऐसा माना जा रहा है कि, Xiaomi की ये इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के स्मार्टफोन जैसे ही एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस होगी। तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि, इसमें Lidar के साथ ग्लॉस रूफ और पिछले विंडो पर कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा पॉप-आउट डोर हैंडल और प्योर ब्लैक विंडो फ्रेम इस कार को और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
Xiaomi First Electric Car MS11.
Live Images Surface Online.
Will Offer 1000KM in Full Charge.
BYD Seal Like Design.#Xiaomi #Electric pic.twitter.com/dsTRau5llF— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) February 4, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



