भानुप्रतापुर में थमा चुनावी शोर, मकान से जब्त हुई 38 पेटी शराब, भाजपा बोली- आरक्षण पर गुमराह कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल भ्रष्टाचार, लूटखसोट में लगी हुई है। न लोगों को रोजगार न ही भत्ता दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व मनोज मंडावी का सपना था कि भानुप्रतापपुर जिला बने लेकिन नहीं बनाया गया, भाजपा के कार्यकाल में ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं।

भानुप्रतापुर में थमा चुनावी शोर, मकान से जब्त हुई 38 पेटी शराब, भाजपा बोली- आरक्षण पर गुमराह कर रही सरकार

bhanupratappur bypoll

Modified Date: December 3, 2022 / 09:31 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:24 pm IST

bhanupratappur bypoll: भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापुर में चुनावी शोर थम गया है। इसके पहले आज अंतिम दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम एवं विक्रम उसेंडी ने प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि कल विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक के मुद्दे को कांग्रेस सरकार द्वारा यहां की जनता को गुमराह करने लिए लाया गया है। वहीं हमारे साथी इस बात को पूरे तथ्य के साथ रखा व सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि तत्काल आरक्षण मुद्दे को लेकर विभिन्न वर्ग समाज के लोग आक्रोशित हैं। क्योंकि आरक्षण की प्रक्रिया कई दौर से गुजरने के बाद लागू होती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल भ्रष्टाचार, लूटखसोट में लगी हुई है। न लोगों को रोजगार न ही भत्ता दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व मनोज मंडावी का सपना था कि भानुप्रतापपुर जिला बने लेकिन नहीं बनाया गया, भाजपा के कार्यकाल में ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार उप चुनाव में शासकीय वाहन एम्बुलेंस व पुलिस वाहन में शराब व पैसा बंटवा रही है। वहीं शासकीय कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकर्ता बनकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए नहीं तो आने वाले समय मे हम सबक सिखाएंगे। वहीं भानुप्रतापपुर विधासभा क्षेत्र की जनता 5 दिसम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है।

 ⁠

bhanupratappur bypoll : इधर भानुप्रतापपुर के नेहरू नगर में एक मकान में प्लेन शराब की 38 पेटी शराब का पता चलने से भाजयुमो के कार्यकर्ता नेहरू नगर पहुंचे और कार्यवाही करने को लेकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग भी पहुँचा और पंचनामा बनाकर दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर वहाँ रखे 38 पेटी शराब जप्त किया गया। लोगों को शराब बांटने की खबरें आम है।

इसी तारतम्य में भाजयुमो ने आरोप लगाया है कि यह कांग्रेसियों के द्वारा रखा गया है। प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा यह कांग्रेसियों का ही शराब है और हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों को यहां से भागते हुए देखा गया है। भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा नेहरू नगर में शराब जप्त हुआ है। आबकारी विभाग इसे जप्त कर जांच कार्यवाही की जाएगी।

read more:यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से रूसी तेल की कीमतों पर अधिक सख्ती का आग्रह किया, रूस ने दी चेतावनी

read more: बात करोगे तभी आउंगा नीचे, टावर में चढ़े प्रेमी का ये ड्रामा देख प्रेमिका ने किया ये काम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com