Kawasi Lakhma Dance Video : कांग्रेस को मिली जीत, तो झूम उठे मंत्री कवासी लखमा, भाजपा को लेकर कही ये बात
Kawasi Lakhma Dance Video: मंत्री कवासी लखमा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया। डांस करने के बाद मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा
भानुप्रतापपुर : Kawasi Lakhma Dance Video : भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सावित्री मंडावी ने 21,171 वोटों से जीत दर्ज की है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा ने विजय जुलूस निकाला है। इस विजय जुलुस में निर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी भी मौजूद है। विजय जुलुस निकालने से पहले मंत्री कवासी लखमा ने कार्यकताओं के साथ जमकर डांस किया।
मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के लिए कही ये बात
Kawasi Lakhma Dance Video: वहीं कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री लखमा ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि स्व. मनोज मंडावी की पत्नी ने चुनाव जीता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को लड़ाने का काम किया, लेकिन फिर भी उपचुनाव जीत नहीं पाई। मंत्री लखमा ने अपने बयान में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी 90 सीटे जीतेगी।
ख़ुशी से झूम उठे मंत्री लखमा
Kawasi Lakhma Dance Video: वहीं दूसरी ओर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हम भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीत रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ख़ुशी के इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया। डांस करने के बाद मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा पहले ही चुनाव हार चुकी थी, क्योंकि उन्होंने एक दागी छवि के आदमी को टिकट दिया था।

Facebook



