रायपुर। IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan : माटी की कोख पर जब भी कोई नन्हा पौधा झांकता है..समझ लीजिए..वो किसान के पसीने से नहाकर जीवंत हुआ है । किसान वो है..जो खुद कष्ट सहकर दुनिया का पेट भरता है। मौसम से लड़कर, चुनौतियों को हराकर अपनी जिद से वो खेतों हरा-भरा करता है। अनाज का हर दाना ऋणी होता है किसान का…और उतने ही कृतज्ञ हम सब हैं। क्योंकि किसान न होते तो शायद हमारी विकास यात्रा ऐसी न होती।
यह भी पढे़ं : बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
IBC24 Bhuiyan Ke Bhagwan : बदलते पर्यावरण और आबादी के दबाव के बीच देश का किसान सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है, लेकिन इस दौर में भी कई किसान अपनी तदबीर से तक़दीर बदलने में कामयाब रहे हैं। इस बार हम 13 ऐसे प्रगतिशील किसान..और 5 कृषि वैज्ञानिकों को भुइंया के भगवान सम्मान देने जा रहे हैं। जिन्होंने खेती को अपने इनोवेशन से आसान बनाने की कोशिश की। आईबीसी24 लगातार प्रदेश के हौसलेमंद किसानों को सम्मान का एक मंच दे रहा है। 28 सितंबर को भुइंया के भगवान कार्यक्रम में इन किसानों का सम्मान किया जाएगा। हमने ईश्वर को नहीं देखा । लेकिन अगर उसकी कोई सूरत होगी। तो यकीनन वो किसान जैसे ही होगी । हमारी नज़र में किसान इस माटी के मान है। वो भुइंया के भगवान हैं ।
यह भी पढे़ं : यहां PMO से लीक हुआ ऑडियो ! राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने बुलाई बैठक