बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कथा में बिगड़ी कई लोगों की तबीयत, आनन-फानन में दिव्य दरबार को किया गया रद्द

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कथा में बिगड़ी कई लोगों की तबीयत, आनन फानन में दिव्य दरबार को किया गया रद्द! katha of dhirendra shastri

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 11:41 AM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 11:41 AM IST

पटना। katha of dhirendra shastri in patna बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। उनकी कथा देश के कई राज्यों में होते रहते है। हालही में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा पटना के तपुर स्थित तरेत मठ में हो रहा है। यहां भक्त उनकी कथा सुनने के लिए दूर दूर से आ रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा सुनने आए लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके चलते आज लगने वाली दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है।

Read More: अदालतों के चक्कर काटकर थक गए है तो अपनाएं पं. प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

katha of dhirendra shastri in patna वहीं दूर दराज से आने वालें भक्तों से मोबोइल और टीवी पर ही कथा सुनने की अपील की गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी। मगर भारी भीड़ के बीच किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है। फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा।

Read More: इस बार की शनि जयंती पर बन रहे तीन खास योग, 3 राशियों के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेंगे शुभ समाचार

बता दें कि पहले दिन की कथा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के अलावे बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। आयोजकों की तरफ से बड़े इंतजाम के दावे किए गए थे लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन ही बदइंतजामी देखने को मिली थी। दूसरे दिन भी हालात नहीं बदलें भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में लोग कथा में शामिल होने पहुंचे थे।

Read More: Korba News: मां के साथ घर पर सो रही थी मासूम बच्ची, अचानक रेंगते आई मौत

धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से किया ये ऐलान

इस दौरान कथा के लिए बनाए गए पंडाल में उमस और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद कथा को समय से पहले खत्म करना पड़ा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद मंच से ऐलान किया कि लोग कम संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों। गर्मी ज्यादा है, इसलिए टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए कथा सुनें। इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि 15 मई को आयोजित होने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार सुबह प्रेस वार्ता कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक