Bihar News: होली के दिन बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों समेत 4 सहेलियों की मौत, रंग खेलने के बाद नहाने गए थे सभी
Bihar News: होली के दिन बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों समेत 4 सहेलियों की मौत, रंग खेलने के बाद नहाने गए थे सभी
Bihar News | Photo Credit: IBC24
- बिहार के मधुबनी में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने के दौरान चार महिलाओं की डूबकर मौत।
- मृतकों की पहचान परजुआर गांव की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी के रूप में हुई।
- हादसे के बाद शवों को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मधुबनी: Bihar News बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के एक तालाब में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Bihar News अरेर थाने की प्रभारी निधि कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में परजुआर के पड़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है।
परिजनों ने बताया की होली खेलने के बाद चारों सहेलियां कोन्हा बाध स्थित तालाब में स्नान करने गई थी। पैर फिसलने पर एक दूसरे को बचाने में चारों डूब गई। शोर होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर चारों को बाहर निकाला गया। तब तक देर हो चुका था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शव को पोस्टमारटम में भेज दिया है। गांव में मातमी सन्नाटा छाई है।

Facebook



