बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान

बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान ! 5 people of same family died in road accident

बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान
Modified Date: March 13, 2023 / 10:48 am IST
Published Date: March 13, 2023 10:48 am IST

सुल्तानपुर: 5 people of same family died उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली से बिहार जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी के शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई है।

Read More: यहां बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या, सरकार ने लगाया गया कर्फ्यू

5 people of same family died हादसा अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे डंपर को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

 ⁠

Read More: 7th pay commission: चाहे कुछ भी कर लो नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता! सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी

मिली जानकारीके अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का साढ़े तीन महीने का बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके बाद परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIMS लेकर गए थे। जिसके बाद परिवार वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनका बेटा दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही कार में सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।