पटना में आटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत
पटना में आटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत
पटना, 24 फरवरी (भाषा) पटना जिले के मसौढ़ी इलाके में एक आटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है।
मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना कल रात नूरा पुल के पास हुई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
उन्होंने कहा हादसे में मरने वालों की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आटोरिक्शा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।
भाषा अनवर
मनीषा
मनीषा

Facebook



