Weather Alert: आफत की बारिश! बारिश के बीच मौत बनकर गिर रही बिजली, अब तक चपेट में आने से 9 लोगों की मौत
Bihar Weather Alert: आफत की बारिश! बारिश के बीच मौत बनकर गिर रही बिजली, अब तक चपेट में आने से 9 लोगों की मौत
Gujarat House Collapse
पटना: Bihar Weather Alert बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
Bihar Weather Alert कुमार ने राज्य के लोगों से सतर्कता बरतने तथा घर के अंदर रहने की अपील की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, जहानाबाद में तीन, मधेपुरा में दो, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल में एक-एक लोगों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुई। मुख्यमंत्री ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया।
इन जिलों में गिरी बिजली
बेगूसराय में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हाजीपुर के पातेपुर थाना के निरपुर कुशाही गांव और चेहराकला में एक-एक महिला की मौत हो गई। नालंदा जिले में भी दो लोगों की जान चली गई। रोहतास के काराकाट के हटिया गांव में एक युवक की मौत हो गई।

Facebook



