Khesari Lal Yadav Crying Video: अब रोते क्यों हो खेसारी? तुम्हें तो ब्रम्हा नहीं हरा सकते, खेसारी लाल यादव का रोने वाला वीडियो वायरल
Khesari Lal Yadav Crying Video: छपरा से राजद उम्मीदवार रहे अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करके लोग तंज कस रहे हैं।
khesari lal yadav
- वीडियो को शेयर करके तंज कस रहे लोग
- विधायक जितेंद्र राय से गले मिलते ही रो पड़े खेसारी लाल
- पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल
छपरा: Khesari Lal Yadav crying video , छपरा से राजद उम्मीदवार रहे अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करके लोग तंज कस रहे हैं। इस वीडियो को सुधीर मिश्रा नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है कि ”अब रोते क्यों हो खेसारी? तुम्हें तो ब्रम्हा नहीं हरा सकते, तुम्हें हराने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, राम मंदिर की जगह अस्पताल माँगो?
अब “रोते” क्यों हो खेसारी? 😂😂
तुम्हें ब्रम्हा नहीं हरा सकते, तुम्हें हराने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, राम मंदिर की जगह अस्पताल माँगो? pic.twitter.com/e9fxnPYIwD
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) November 15, 2025
पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Khesari Lal Yadav Crying Video, दरअसल, यह वीडियो एक पुराना वीडियो है जिसे अब लोग इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण के तहत नामांकन के आखिरी दिन भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने भी छपरा से बतौर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार अपना नामांकन किया था। इस मौके पर वह बेहद भावुक दिखे, बतौर उम्मीदवार ये उनका पहला चुनाव था। लिहाजा, नामांकन करने से पहले उनके आंखों में खुशी के आंसू दिखे। उनके रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विधायक जितेंद्र राय से गले मिलते ही रो पड़े खेसारी लाल
इस वीडियो में खेसारी लाल यादव मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र राय से गले मिलते ही रो पड़े। वो कुछ सेकेंड तक उनके कंधे पर अपना सिर रख रोते रहे। जितेंद्र राय ने उन्हें हिम्मत दी और उन्हें लेकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। खेसारी लाल यादव के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
Khesari Lal Yadav Crying Video, बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभा में बड़ी बड़ी बातें की, जिसमें से कुछ ऐसी ही बातें थी जिसमें वे ये कहते हुए नजर आए कि उन्हे ब्रम्हा भी नहीं सकता, उन्हे हराने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ। अब जब वह बीते दिन बुरी तरह से चुनाव हार गए तो अचानक से उनका पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



