थाने में ही प्रेमी ने भर दी प्रेमिका की मांग, पुलिस ने कराई शादी, बोली- मियां-बीवी राजी तो क्या….?

couple got married in police station: गया के महिला थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई है, प्रेमी के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, जिसके चलते प्रेमिका को महिला थाने जाना पड़ा। जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई है।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2022 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:03 PM IST

lover reached to meet girlfriend

Couple got married in police station: गया, 07 जून 2022। बिहार के गया जिले में एक प्रेमी जोड़े के परिजनों ने शादी से मना कर दिया तो गुस्साई प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई। यह देखकर पुलिस ने दोनों के परिवारवालों को थाने बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली। समझाइश के बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही कपल की शादी करा दी गई।

read more: रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म 2022 | Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form

दरअसल, दो साल पहले चेरकी थाना इलाके की रहनी वाली तनुजा कुमारी की मुलाकात अरवल जिला के रहने वाले कौशल कुमार से एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया और दोनों की मुलाकात होने लगी थी।

couple got married in police station: 4 जून 2022 को प्रेमी कौशल कुमार प्रेमिका से मिलने उसके घर आया, उसी दौरान प्रेमिका तनुजा कुमार का भाई आ धमका, यह देख कौशल कुमार वहां से भाग निकला, परिजनों ने लड़की से लड़के के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उस लड़के से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है। फिर लड़की के परिजनों ने शादी की बात आगे चलाने को कहा, लेकिन प्रेमी कौशल कुमार के परिजनों ने शादी से मना कर दिया।

read more: नूपुर शर्मा के समर्थन में आए नरसिंहानंद गिरि, कहा- जामा मस्जिद में बताऊंगा असलियत

गुस्साई प्रेमिका ने महिला थाने में दिया आवेदन

इससे गुस्साई प्रेमिका ने महिला थाने में आवेदन दिया, पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। पुलिस की पहल पर इस प्रेमी जोड़े की विष्णुपद मंदिर और महिला थाने में शादी कराई।

महिला थाना प्रभारी रवि रंजना कुमारी ने बताया, चेरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली तनुजा कुमारी और अरवल जिले के कुर्था निवासी कौशल कुमार के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की अपनी बात पर कायम थी कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी, लेकिन लड़के के परिवार वाले इस शादी से इनकार कर रहे थे।

थाने में शिकायत दी गई तो दोनों को बुलाया गया। लड़के और लड़की से शादी करने के बारे में पूछा, इस पर दोनों ने हां कह दिया फिर दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी करा दी गई।