Rahul Gandhi: राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हादसा, गाड़ी से पुलिसकर्मी को लगी टक्कर, अब सामने आया हादसे का वीडियो, देखें आप भी
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हादसा, गाड़ी से पुलिसकर्मी को लगी टक्कर, अब सामने आया हादसे का वीडियो, देखें आप भी
Rahul Gandhi | Photo Credit: ANI
नवादा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंगलवार को उनके वाहन से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग लग गई, हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी की गाड़ी के सामने एक पुलिस कांस्टेबल गिर गया और उसे टक्कर लग गई।
यह घटना उस वक्त हुई, जब यात्रा नवादा के भगत सिंह चौक से गुज़र रही थी। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के अनुसार, कांस्टेबल काफिले में शामिल एक वाहन के सामने लड़खड़ाकर गिर गया। उन्होंने बताया, ‘ऐसा नहीं है कि कांस्टेबल को वाहन ने कुचला हो। उसका एक्स-रे कराया जाएगा, जिससे उसके घायल पैर की सही स्थिति का पता चल जाएगा। लेकिन सरसरी तौर पर देखने पर यह मामूली चोट लगती है।’
राहुल गांधी ने उस पुलिसकर्मी को बुलाकर उसका हालचाल जाना, अपने वाहन में बैठाया और पानी की बोतल दी। भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया और दावा किया कि राहुल गांधी उस पुलिसकर्मी को देखने वाहन से नीचे भी नहीं उतरे। उन्होंने दावा किया, ‘वोटर अधिकार यात्रा, कुचलो जनता यात्रा।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की कार ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वंशवादी उसे देखने के लिए भी नीचे नहीं उतरे।’ पूनावाला के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘भाजपा के सभी नेता झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं। पार्टी यात्रा की सफलता से घबरा गई है, यही वजह है कि उसने अपने प्रवक्ताओं को अफवाहें फैलाने के लिए कहा है।’
#WATCH बिहार: आज नवादा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी… pic.twitter.com/IFQUMEqwUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025

Facebook



