लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना ‘हास्यास्पद’ : जदयू |

लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना ‘हास्यास्पद’ : जदयू

लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना ‘हास्यास्पद’ : जदयू

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 12:30 AM IST
,
Published Date: February 19, 2025 12:30 am IST

पटना, 18 फरवरी (भाषा) बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल (यू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत किये जाने को मंगलवार को ‘हास्यास्पद’ करार दिया है।

‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “लालू प्रसाद के बेटे द्वारा उनके लिए भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना हास्यास्पद है। वह (तेजस्वी यादव) अपने परिवार से आगे नहीं सोच सकते।’’

राजीव रंजन ने कहा, ‘‘उन्हें (तेजस्वी) यह पता होना चाहिए कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है…यह उन लोगों को नहीं दिया जाता जो घोटालों में शामिल रहे हों ।’’

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि महान व्यक्तियों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है… घोटालों में शामिल व्यक्तियों को भारत रत्न देने का कोई प्रावधान नहीं है।

राजद के युवा नेता यादव ने सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को दावा किया था, ‘‘आज कई लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिए लालूजी को गाली दे रहे हैं। यही लोग एक दिन लालूजी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे।’

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers