Indore News: मुख्यमंत्री के काफिले में बड़ी लापरवाही, नशे की हालत में अचानक बीच में आ गया व्यक्ति, मची अफरातफरी, देखें वीडियो
Indore News: मुख्यमंत्री के काफिले में बड़ी लापरवाही, नशे की हालत में अचानक बीच में आ गया व्यक्ति, मची अफरातफरी, देखें वीडियो
Indore News | Photo Credit: IBC24
- मरीमाता चौराहे पर सीएम मोहन यादव के काफिले में सुरक्षा चूक
- नशे में व्यक्ति सड़क पार कर गया, अफरा-तफरी का माहौल
- सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति संभाली
इंदौर: Indore News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीएम मोहन के काफिले के बीच बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। एक व्यक्ति काफिले के बीच सड़क पार कर गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, मामला मरीमाता चौराहे के पास का है। दरहसल, यहां सीएम मोहन यादव का काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति उनके काफिले के बीच सड़क पार कर गया। बताया जा रहा है कि वो नशे के हालत में था। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया और व्यक्ति को काफिले से दूर हटाया। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि सीएम मोहन इस समय इंदौर जिले के दौरे पर है। भागीरथपुरा में दूषित पानी से बीमार पड़े लोगों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोागों से मुलाकात की। जिसके बाद अब नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Facebook



