CM Mohan Yadav PC on Indore Case: ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार’.. इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले को लेकर सख्त दिखे सीएम मोहन यादव, PC में कही ये बड़ी बातें

इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले में सीएम मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CM Mohan Yadav PC on Indore contaminated water death case

CM Mohan Yadav PC on Indore Case: ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार’.. इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले को लेकर सख्त दिखे सीएम मोहन यादव, PC में कही ये बड़ी बातें
Modified Date: December 31, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: December 31, 2025 8:53 pm IST

इंदौरः CM Mohan Yadav PC on Indore Case: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौत मामले को लेकर राज्य सरकार अब एक्शन मोड पर दिख रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। यहां अलग-अलग अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। अब सीएम यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि इस मामले में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और प्रभावितों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिलने से हालात को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है।

CM Mohan Yadav PC on Indore Caseमुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि कल इस पूरे मामले को लेकर एसीएस और संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिम्मेदारों की भूमिका और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए सरकार सख्ती से काम करेगी। विशेष रूप से सीवरेज लाइन और जलापूर्ति की नीचे की लाइनों की तकनीकी जांच और सुधार पर जोर दिया जाएगा, ताकि दूषित पानी की समस्या फिर से सामने न आए। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और ऐसी कठिन परिस्थिति दोबारा न आए, इसके लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएंगे।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।