बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन 9,000 रुपये बढ़ायी

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन 9,000 रुपये बढ़ायी

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन 9,000 रुपये बढ़ायी
Modified Date: July 26, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: July 26, 2025 11:34 am IST

पटना, 26 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहार पत्रकार सम्मान’ योजना के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन में 9,000 रुपये की वृद्धि करने की शनिवार को घोषणा की।

अब बिहार सरकार में पंजीकृत सभी पात्र सेवानिवृत्त पत्रकारों को पहले मिलने वाले 6,000 रुपये की बजाय 15,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह निर्णय बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है।

मुख्यमंत्री कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने छह हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह तीन हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।’’

भाषा राखी अमित

अमित


लेखक के बारे में