Nitish Cabinet Ke Faisle/ image credit: ANI X Handle
पटना: Nitish Cabinet Ke Faisle: बिहार में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नीतीश कुमार मतदाताओं को साधने का हर प्रयास कर रहे हैं। वहीं आज यानी मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक की अध्यक्षता की। सीएम नीतीशकी अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में सबसे अहम निर्णय कलाकारों के लिए लिया गया है। अब राज्य के वरिष्ठ और आजीविका से जूझ रहे कलाकारों को पेंशन के रूप में 3000 रुपए हर महीने सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
Nitish Cabinet Ke Faisle: कैबिनेट की तरफ से इसके लिए हर साल एक करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति मिली है। यह पेंशन उन कलाकरों को मिलेगी जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर होगी। इसके अलावा उनकी आमदनी सालाना एक लाख 20 हजार से कम होगी। साथ ही कला के क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य होगा।
Nitish Cabinet Ke Faisle: वहीं कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी मंजूरी मिली है। इस योजना के तहत बिहार की वैसी कलाएं जो विलुप्त हो गई हैं और काफी दुर्लभ हैं उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार कर युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस योजना के लिए हर साल एक करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
Nitish Cabinet Ke Faisle: नीतीश कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को भी मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपए प महीने इंटर्नशिप के रूप में मिलेंगे। इतना ही नहीं योजना के तहत आईटीआई एवं डिप्लोमा पास को इंटर्नशिप में 5000 और स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 रुपए इंटर्नशिप में मिलेंगे।
इसके साथ ही युवाओं को आजीविका के सहयोग के लिए अलग से राशि भी मिलेगी। अपने गृह जिले से दूर रहने वाले युवाओं को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपए हर महीने अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए 2025-26 में कुल 5000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है और 2026 से 2031 तक कुल एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया हैअतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।