Katghora Latest Crime News: गांजे की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़े गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड.. कटघोरा पुलिस ने इस तरह फंसाया जाल में

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस की टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया। सूचना के अनुसार पुलिस ने जब बाइक सवार युवक-युवती को रोका तो इनके पास से एक बैग मिला।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 02:26 PM IST

Katghora Latest Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड गांजा तस्करी करते गिरफ्तार
  • उड़ीसा से गांजा लाकर कटघोरा में बेचने की थी योजना
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज, तीसरी महिला भी हिरासत में

Girlfriend-boyfriend arrested while smuggling ganja in Katghora: कोरबा: जिले की कटघोरा पुलिस ने नशे के विरुद्ध जारी अपने अभियान को विस्तार देते गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक और युवती को गांजे के साथ हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बताये जा रहे है।

Read More: New DGP Ravada A Chandrasekhar: राज्य को मिला नया पुलिस महानिदेशक.. सीनियर IPS रवादा ए चंद्रशेखर ने संभाली कमान, जताया सरकार का आभार..

जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा पुलिस को लगातार क्षेत्र में गांजे की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। तस्कर उड़ीसा राज्य से गांजे की खेप लाकर उसे कटघोरा थाना इलाके में खपाते थे। इसी कड़ी में फिर से सूचना मिली कि दो युवक-युवती बाइक में सवार है और उनके पास गांजे की खेप है।

Read Also: Royel Train London: हमेशा के लिए बंद होने जा रही है 156 साल पुरानी ‘रॉयल ट्रेन’ सेवा.. रखरखाव में खर्च होते थे करोड़ो रुपये

Girlfriend-boyfriend arrested while smuggling ganja in Katghora: थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस की टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया। सूचना के अनुसार पुलिस ने जब बाइक सवार युवक-युवती को रोका तो इनके पास से एक बैग मिला। बैग में करीब किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने दोनो के अलावा एक खरीदार महिला को भी हिरासत में लिया है। फ़िलहाल सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आएगी की कार्रवाई की जा रही है।

प्रश्न 1: कटघोरा में गिरफ्तार किए गए युवक-युवती पर किस आरोप में कार्रवाई हुई है?

उत्तर: कटघोरा पुलिस ने युवक-युवती को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रश्न 2: क्या यह पहली बार है जब कटघोरा में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है?

उत्तर: नहीं, कटघोरा थाना क्षेत्र में गांजे की तस्करी की पहले भी सूचना मिलती रही है। पुलिस को संदेह था कि उड़ीसा से लगातार गांजे की आपूर्ति कर इसे स्थानीय स्तर पर बेचा जा रहा है। यह कार्रवाई उसी कड़ी में की गई है।

प्रश्न 3: क्या पुलिस ने सिर्फ युवक-युवती को ही गिरफ्तार किया है?

उत्तर: नहीं, पुलिस ने गांजा खरीदने आई एक महिला खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, और सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।