अब इन आयोजनों में नहीं लगेंगे बार बालाओं के ठुमके, ऐसे गानों पर भी लगाया गया प्रतिबंध
अब इन आयोजनों में नहीं लगेंगे बार बालाओं के ठुमके, ऐसे गानों पर भी लगाया गया प्रतिबंध! Ban on Bhojpuri Adult Dance
पटना: Ban on Bhojpuri Adult Dance बिहार पुलिस ने शनिवार को महाशिवरात्रि और तीन सप्ताह बाद होली तक उत्सव जैसा माहौल रहने के मद्देनजर चेतावनी दी है कि ‘‘अश्लील’’ गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में ‘‘शालीन प्रतीत नहीं’’ होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read More: राजधानी की 123 वक्फ संपत्तियों को कब्जे में लेगी केंद्र सरकार, वक्फ बोर्ड ने किया विरोध
Ban on Bhojpuri Adult Dance गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस कर्मी, पुरुष और महिला दोनों, अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करेंगे और इस अवधि के दौरान विभिन्न पंडालों पर कड़ी नजर रखेंगे। यह सलाह दी जाती है कि लोग ऐसे गाने बजाने से बचें जो अश्लील हों और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।’’ उल्लेखनीय है कि हाल में विशेष शाखा द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें जातिसूचक और सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सलाह दी गई थी।
पत्र में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सीवान और भोजपुर जैसे जिलों में इस तरह के गीतों पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिससे अक्सर सामाजिक तनाव पैदा होता है। इसके अलावा, राज्य में बोली जाने वाली सबसे लोकप्रिय भाषा भोजपुरी में द्विअर्थी गीत लोगों के लिए असुविधा का कारण बनती है।
गंगवार ने कहा, ‘‘अगर आपत्तिजनक गानों के खिलाफ दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है तो पुलिस से संपर्क करने में संकोच नहीं करना चाहिए। विशेष रूप से महा शिवरात्रि और होली के बीच की अवधि के दौरान ऐसी शिकायतों से जल्दी और प्रभावी ढंग से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।’’

Facebook



