भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड देगी बिहार राज्य खाद्य निगम को वाहन ट्रैकिंग में तकनीकी सहयोग

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड देगी बिहार राज्य खाद्य निगम को वाहन ट्रैकिंग में तकनीकी सहयोग

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 10:27 PM IST

पटना, 10 दिसंबर (भाषा) बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (बीएसएफसी) की आधुनिक एवं पारदर्शी खाद्यान्न परिवहन प्रणाली को राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी मान्यता मिली है।

रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने बीएसएफसी के जीपीएस आधारित वाहन ट्रैकिंग एवं लोड मॉनिटरिंग सिस्टम को पूरे देश में “सर्वोत्तम एवं आदर्श मॉडल” करार दिया है।

बीईएल ने राज्य में खाद्यान्न परिवहन में लगे सभी वाहनों पर वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) और लोड सेंसर की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण, कमीशनिंग तथा पूर्ण प्रबंधित सेवा प्रदान करने की इच्छा जताई है।

बीएसएफसी द्वारा लागू की गई यह अत्याधुनिक प्रणाली राज्य में खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला को अधिक सुरक्षित, कुशल और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इस पहल की सराहना करते हुए बीईएल ने निगम की आपूर्ति श्रृंखला संचालन को और अधिक मजबूत एवं तकनीक-संचालित बनाने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है।

बीईएल ने उल्लेख किया कि बीएसएफसी देश के उन प्रथम राज्य खाद्य निगमों में शामिल है, जिसने खाद्यान्न परिवहन की सुरक्षा और निगरानी को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर एक नई मिसाल कायम की है।

बीएसएफसी ने बीईएल के प्रस्ताव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह पहल राज्य में खाद्यान्न प्रबंधन तंत्र को और अधिक तकनीक-आधारित, पारदर्शी और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

भाषा कैलाश रंजन

रंजन