पटना, 14 अगस्त (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के खिरीमोड़ इलाके में कथित तौर पर जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान निधि कुमारी (8), उसके दो भाई विकास कुमार (6) एवं मोहित कुमार (4) के रूप में हुई है।
पालीगंज-एक के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) राजीव चंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया, “यह घटना सोमवार रात की है, जब बच्चों ने रात का खाना खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। जब उनकी हालत बिगड़ी, तो उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां विकास और मोहित को मृत घोषित कर दिया गया।”
उन्होंने कहा, ‘‘निधि को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया,… जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।’’
सिंह ने बताया कि आशंका है कि जहरीला खाना खाने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया, “इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।”
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश