बिहार के पटना में देसी बम में विस्फोट से छह साल की बच्ची झुलसी

बिहार के पटना में देसी बम में विस्फोट से छह साल की बच्ची झुलसी

बिहार के पटना में देसी बम में विस्फोट से छह साल की बच्ची झुलसी
Modified Date: May 4, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: May 4, 2025 12:37 pm IST

पटना, चार मई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम में विस्फोट होने से छह साल की बच्ची झुलस गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात पीरबहोर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बाकरगंज इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान उजागर नहीं की गई है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

 ⁠

टाउन-1 (पटना) की उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पुलिस को शनिवार रात करीब नौ बजे बाकरगंज इलाके में दो देसी बम में विस्फोट होने की सूचना मिली। पीरबहोर पुलिस थाने के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।’

उन्होंने बताया कि इस घटना में छह साल की बच्ची मामूली रूप से झुलस गई। बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में