बिहार: राज्य में फिल्म शूटिंग से जुड़ी सभी जानकारी अब एक क्लिक पर होगी उपलब्ध

बिहार: राज्य में फिल्म शूटिंग से जुड़ी सभी जानकारी अब एक क्लिक पर होगी उपलब्ध

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:32 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 07:32 PM IST

पटना, एक जनवरी (भाषा) बिहार में फिल्म शूटिंग करने वालों को अब लोकेशन, स्थल और अन्य सभी आवश्यक जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी।

‘बिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ (बीएसएफडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बृहस्पतिवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में किया।

इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के कलाकारों, निजी निवेशकों, कॉस्ट्यूम, शूटिंग लोकेशन समेत फिल्म निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के कार्यों का डिजिटाइजेशन तेजी से किया जा रहा है और वर्ष 2026 में इस दिशा में और अधिक ध्यान केंद्रिय किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की अवधारणा को व्यवहार में उतारा जा रहा है।

कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसएफडीसी की वेबसाइट की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि इसके माध्यम से राज्य में मौजूद सभी महत्वपूर्ण शूटिंग स्थलों को अत्यंत प्रभावी और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर राज्य के कलाकारों का विस्तृत विवरण भी उपलब्ध है।

कुमार ने बताया कि फिल्म निर्माण से जुड़ी सामग्री और सेवाएं प्रदान करने वाले निजी क्षेत्र के लोग भी इस वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे उनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर वित्त विभाग की सचिव रचना पाटिल, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्य निदेशक रूबी, पुरातत्व निदेशालय के निदेशक कृष्ण कुमार सहित फिल्म निगम और कला एवं संस्कृति विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र