Kia SUVs: ऑटो इंडस्ट्री में धमाल! मारुति, हुंडई और टाटा को टक्कर देने वाली कंपनी ने मचाया तहलका, 105% की सालाना ग्रोथ के साथ तोड़े सारे रिकॉर्ड!

Kia SUVs: किआ इंडिया ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 280,286 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की, जो 2024 की 245,000 यूनिट्स से 15% ज्यादा है। यह किआ के पूरे पोर्टफोलियो में लगातार मजबूत डिमांड को दिखाता है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 06:03 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 06:26 PM IST

(Kia SUVs / Image Credit: Kia)

HIGHLIGHTS
  • किआ इंडिया ने 2025 में 15% साल-दर-साल बिक्री वृद्धि दर्ज की।
  • दिसंबर 2025 में 105% की सालाना बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड बिक्री हुई।
  • सोनेट और सेल्टोस ने कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान दिया।

नई दिल्ली: Kia SUVs: किआ इंडिया ने कैंलेडर ईयर 2025 मे बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंपनी ने कुल 280,286 यूनिट्स की थोक बिक्री की है, जो 2024 की 245,000 यूनिट्स की तुलना में 15% अधिक है। यह सफलता कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो में लगातार मजबूत मांग, उत्पाद अपडेट, बेहतर ग्राहक पहुंच और अनुकूल बाजार परिस्थितियों का परिणाम है।

Kia SUVs: दिसंबर 2025 बना रिकॉर्ड महीने

किआ के लिए दिसंबर 2025 अब तक का सबसे सफल महीना रहा, जिसमें 18,659 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई। यह पिछले साल दिसंबर की 8,957 यूनिट्स के मुकाबले 105% की जबरदस्त वृद्धि है। इस प्रदर्शन के पीछे बेहतर उपभोक्ता भावना, फेस्टिव सीजन की मांग और किआ के प्रमुख मॉडलों की लोकप्रियता रही।

Kia SUVs: प्रमुख मॉडल और बिक्री

किआ सोनेट ने लगातार दूसरे साल 100,000 यूनिट्स की बिक्री का मील का पत्थर पार किया और सेल्टोस के साथ मिलकर कुल बिक्री में अहम योगदान दिया। इसके अलावा कैरेंस, कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस EV सहित अन्य मॉडलों को भी ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कार्निवल लिमोसिन और EV6 जैसे प्रीमियम मॉडल ने लग्जरी सेगमेंट में खरीदारों का ध्यान आकर्षित करती रही।

भविष्य की योजना

2025 में किआ इंडिया ने 369 शहरों में 821 टचपॉइंट्स के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाई। इस व्यापक नेटवर्क से ग्राहकों की पहुंच बढ़ेगी और मजबूत बिक्री-सर्विस ईकोसिस्टम के माध्यम से कंपनी की विकास योजनाओं को समर्थन मिलेगा। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग ने कहा कि 2025 का साल टिकाऊ विकास और ग्राहक जुड़ाव के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा।

इन्हें भी पढ़ें:

किआ इंडिया ने 2025 में कितनी यूनिट्स बेचीं?

किआ इंडिया ने 2025 में कुल 280,286 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की।

दिसंबर 2025 में बिक्री का रिकॉर्ड क्या रहा?

दिसंबर 2025 में 18,659 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई, जो पिछले साल दिसंबर से 105% अधिक है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल कौन सा रहा?

किआ सोनेट लगातार दूसरे साल 100,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ प्रमुख वॉल्यूम ड्राइवर रहा।

किआ इंडिया की देशभर में उपस्थिति कैसी है?

कंपनी 369 शहरों में 821 टचपॉइंट्स के साथ देशभर में फैली हुई है।