Reported By: Komal Dhanesar
,One Rupee X-ray Scheme: वैशालीनगर: छत्तीसगढ़ से वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने एक बार फिर अपने विधानसभा के लिए एक नई योजना लाई है। वैशालीनगर विधानसभा के लोग अब 1 रुपए में एक्स-रे करा सकेंगे। आज विधायक रिकेश सेन ने इसकी शुरुआत आज शांतिनगर स्थित अपने कार्यालय से की है।
One Rupee X-ray Scheme: विधायक रिकेश ने बताया कि कई जरूरतमंद ऐसे है जिनके पास महंगे एक्स-रे कराने के लिए पैसे नहीं होते।ऐसे लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होने यह फैसला लिया। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में यह इकलौती विधानसभा है जहां वे सरकारी योजना से अलग हटकर अपनी खुद की योजना के जरिए लोगों की मदद करते हैं।
One Rupee X-ray Scheme: बता दें कि इससे पहले विधायक कार्यालय में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा प्रारंभ की है, जिसका हर रोज सैकड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। यहां ब्लड सैंपल से 31 तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। वही विधायक रिकेश सेन ने पहले हैलेमेट बैंक और कंबल बैंक भी शुरू की है जिसमें कई लोग फायदा उठा रहे हैं।