बिहार के पटना में हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी में बस चालक की मौत

बिहार के पटना में हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी में बस चालक की मौत

बिहार के पटना में हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी में बस चालक की मौत
Modified Date: April 22, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: April 22, 2025 3:56 pm IST

पटना, 22 अप्रैल (भाषा) बिहार के पटना में हथियारबंद बदमाशों ने एक बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और इस दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गया-मसूरी मोड़ के पास हुई।

पटना सिटी (पूर्व) के पुलिस उपाधीक्षक के. रामदास ने बताया, “करीब चार से पांच हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें दुष्यंत कुमार नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि इरशाद नाम का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया।”

 ⁠

उन्होंने बताया, “इरशाद का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन हथियारबंद लोग मौके से भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में