बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी
पटना, 16 नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने रविवार को यहां राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी।
सूची में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 89, जनता दल (यूनाइटेड) के 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)के पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शामिल हैं।
सीईओ द्वारा सौंपी गई सूची में विपक्षी ‘महागठबंधन’ के घटकों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25, कांग्रेस के छह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दो और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक नवनिर्वाचित विधायकों के नाम हैं।
इसके अलावा, सूची में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच विधायकों, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के एक-एक विधायक के नाम का उल्लेख है।
सीईओ कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीईओ ने प्रधान सचिव अरविंद आनंद और अन्य अधिकारियों के साथ बिहार विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची बिहार के राज्यपाल को सौंपी।’’
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सूची सौंपने की तस्वीर भी साझा की गई।
बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



