(तस्वीर के साथ)
पटना, तीन जुलाई (भाषा)बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को पटना के विभिन्न घाटों पर गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए जेपी सेतु, दीघा घाट, कृष्णा घाट और गांधी घाट का दौरा किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु के पास स्थिति का आकलन किया, जहां गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से जलस्तर में और वृद्धि होने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।’’
हाल ही में हुई बारिश के कारण मनेर, दीघा घाट, गांधी घाट, हाथीदह और अन्य स्थानों पर गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, पटना के अधिकांश हिस्सों में गंगा अब भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।
सीएमओ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अटल पथ, जेपी गंगा पथ का दौरा किया।’’
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश