पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय में राज्य में चल रहे विशेष भू-सर्वेक्षण कार्य की उच्चस्तरीय समीक्षा की और इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
सिन्हा ने जिलावार प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि प्रथम चरण में सितंबर 2020 से 20 जिलों के 89 अंचलों के 5,657 मौजों और द्वितीय चरण में अगस्त 2024 से 18 जिलों के 448 अंचलों के 37,384 मौजों में विशेष सर्वेक्षण की शुरुआत की गई।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के अंतर्गत 961 गांवों में सर्वेक्षण पूरा कर अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित किए जा चुके हैं, जबकि शेष गांवों में कार्य तेजी से जारी है।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में सभी जिलों की अंचलवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सर्वाधिक पीछे रहने वाली दस पंचायतों की सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि विशेष सर्वेक्षण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसे सही ढंग से पूरा कराना उनकी जिम्मेदारी है।
बैठक में विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की निदेशक जे. प्रियदर्शिनी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
भाषा कैलाश राजकुमार
राजकुमार