बिहार: पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नयी पार्टी बनाने की घोषणा की
बिहार: पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नयी पार्टी बनाने की घोषणा की
पटना, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को एक नये राजनीतिक दल ‘हिंद सेना पार्टी’ के गठन की घोषणा की, जो बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी।
वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने लगभग एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी शानदार कार्यशैली के कारण ‘बिहार के सिंघम’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में हिंद सेना पार्टी के गठन की घोषणा की।
लांडे (49) ने कहा कि उनकी जड़ें भले ही महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वह बिहार को अपनी “कर्मभूमि” मानते हैं।
लांडे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके विजय शिवतारे के दामाद हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “आईपीएस में रहते हुए मैंने लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब मैं अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों से बंधा हुआ था। मुझे अपनी सीमाओं का एहसास तब हुआ, जब बेहद नेक इरादों के बावजूद, मैं उन मामलों में जनता की मदद नहीं कर सका, जो पुलिस के दायरे से बाहर थे।”
लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में “शत-प्रतिशत” हिस्सा लेंगी। हालांकि, उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने की अपनी संभावना के बारे में पूछे गए सवालों का सीधा जवाब देने से परहेज किया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, “हम फिलहाल संगठन निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आप हिंद सेना पार्टी के सभी उम्मीदवारों को शिवदीप लांडे की ओर से लड़ रहे उम्मीदवार के रूप में देख सकते हैं।”
उन्होंने दावा किया, “मैं सत्ता का लुत्फ उठाने के लिए किसी ‘शॉर्टकट’ की फिराक में नहीं हूं। मेरे इस्तीफे के बाद एक बड़ी पार्टी से मुझे राज्यसभा टिकट की पेशकश की थी, लेकिन मैं अपने आदर्शों पर अमल कर रहा था। मैंने पूरे बिहार की यात्रा की और महसूस किया कि राजनीतिक विकल्प की गुंजाइश है।”
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश

Facebook



