बिहार: पटना में पांच एसएचओ पुलिस लाइन भेजे गये
बिहार: पटना में पांच एसएचओ पुलिस लाइन भेजे गये
पटना, 27 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात पांच थाना प्रभारियों (एसएचओ) को जिले के पुलिस लाइन भेज दिया गया है, क्योंकि संबंधित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में उनका प्रदर्शन ‘‘निष्प्रभावी’’ पाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये एसएचओ कंकड़बाग, सुल्तानगंज, चौक, बेउर और पीरबहोर के पांच थानों में तैनात थे।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है… कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने का उनका तरीका निष्प्रभावी पाया गया।’’
इससे पहले, पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में कर्तव्य में लापरवाही के लिए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



