Scholarship Money Increased: 12वीं तक के छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा, छात्रवृत्ति में की गई बंपर बढ़ोतरी, ग्रेजुएट पास को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

12वीं तक के छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा, छात्रवृत्ति में की गई बंपर बढ़ोतरी, Bihar Government Increased Scholarships for Students before Diwali

Scholarship Money Increased: 12वीं तक के छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा, छात्रवृत्ति में की गई बंपर बढ़ोतरी, ग्रेजुएट पास को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Scholarship Money Increased. Image Source-IBC24

Modified Date: October 4, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: October 4, 2025 6:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छात्रवृत्ति राशि 100% तक बढ़ाई गई, अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगा अधिक लाभ।
  • युवाओं के लिए ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण और भत्ता योजना से रोजगार और शिक्षा में मदद मिलेगी।

पटनाः Scholarship Money Increased: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपने राज्य के लोगों को कई सौगात दी है। एक ओर जहां सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है तो दूसरी ओर आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय, आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया है। इसके अलावा सरकार ने छात्रों की मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि में भी बढ़ोतरी की है।

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बिहार कैबिनेट में 129 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें कई विभागों में बहाली से संबंधित प्रस्ताव से लेकर सड़क निर्माण समेत कई अहम एजेंडे शामिल हैं। सरकार ने मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत राशि में बढ़ोतरी करते हुए 1800 रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 3600 कर दी गई है। यह वार्षिक बढ़ोतरी क्लास 9 से 10 तक के लिए की गई है। इसी तरह क्लास 1 से 4 तक के लिए 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 वार्षिक, 5 से 6 क्लास के लिए 1200 से 2400 रुपये और क्लास 7 एवं 8 के लिए 1800 से बढ़ाकर 3600 रुपये वार्षिक कर दी गई है।

 ⁠

सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अब स्नातक उतीर्ण को शामिल करते हुए 1 हजार रुपये मासिक दो वर्षों तक स्वयं सहाय भत्ता दिया जाएगा। पहले यह राशि सिर्फ इंटर पास युवाओं को ही दी जाती थी। बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अहम संशोधन किए गए हैं। इसके तहत मुख्य बिन्दुओं में अधिकतम 4 लाख रुपये का शिक्षा ऋण को ब्याज रहित कर दिया गया है। साथ ही 2 लाख रुपये तक के ऋण के भुगतान के लिए समयावधि को 60 महीने से बढ़ाकर 84 महीने कर दी गई है। इसके अलावा 2 लाख रुपये से अधिक के शिक्षा ऋण की देय अवधि को 84 महीने से बढ़ाकर 120 महीने कर दी गई है। लाभुक की मृत्यु होने की स्थिति में बची हुई राशि का ऋण माफ कर दिया जाएगा।

3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

Scholarship Money Increased: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है और महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब राज्य के कर्मचारियों को 58% डीए मिलेगा। सरकारी कर्मियों के साथ ही पेंशनधारकों को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से मिलेगा। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 917 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ेंः-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।