UP Road Accidant: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

UP Road Accidant: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 03:44 PM IST

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली से काठमांडू जा रहे यात्रियों की कार का टायर पंचर हुआ, तभी ट्रक ने मारी टक्कर
  • तीन की मौत, एक महिला की हालत गंभीर, बरेली अस्पताल में भर्ती
  • हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस ने जांच शुरू की

पीलीभीत: UP Road Accidant उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग कार से दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में कार का टायर पंचर होने पर वे सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

UP Road Accidant बीसलपुर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि बीसलपुर बरेली मार्ग पर स्थित भड़रिया मोड़ पर सड़क किनारे शनिवार तड़के लगभग पांच बजे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के इंदिरा पार्क के निवासी कार के मालिक गणेश कुमार (25) और नेपाल के काठमांडू के रहने वाले कार चालक निखिल (19) के रूप में हुई है जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अंजलि नामक 20 वर्षीय युवती की हालत बहुत गंभीर है, उसे बरेली भेजा गया है।

शुक्ला ने बताया कि निखिल की मां पूजा भी उनके साथ थीं, जो दूसरी ओर खड़ी होने की वजह से बच गईं। अधिकारी ने कहा कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के बाद ट्रक समेत फरार हुए चालक की तलाश कर रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

Jagdish Vishwakarma:गुजरात के नए भाजपा अध्यक्ष का नाम घोषित, जगदीश विश्वकर्मा को सौंपी गई पार्टी की कमान 

Amit Shah in Jagdalpur: सीएम ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ…महतारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर, अमित शाह ने मां दंतेवश्वरी की धरती से छत्तीसगढ़ वासियों दी बड़ी सौगात…

हादसा कब और कहां हुआ?

हादसा शनिवार तड़के करीब 5 बजे, पीलीभीत के भड़रिया मोड़ (बीसलपुर-बरेली मार्ग) पर हुआ।

मृतकों की पहचान किनके रूप में हुई है?

मृतकों में दिल्ली के गणेश कुमार (25) और नेपाल के काठमांडू निवासी निखिल (19) शामिल हैं, तीसरे की पहचान अभी बाकी है।

हादसे की वजह क्या थी?

कार का टायर पंचर होने के बाद लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।