बिहार: विवाहेतर संबंध के शक में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटा, गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाला

बिहार: विवाहेतर संबंध के शक में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटा, गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाला

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 11:25 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 9:39 pm IST
बिहार: विवाहेतर संबंध के शक में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटा, गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाला

मुजफ्फरपुर (बिहार), 17 जून (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विवाहेतर संबंध के शक में अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला करने उसे गर्म लोहे की छड़ से पीटने और उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देवरिया कोठी क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस के सामने दिए गए अपने बयान में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे दो दिनों तक एक कमरे में बंद किया, जिस बीच उसे खाना और पानी नहीं दिया और उसके साथ मारपीट की तथा उसे करंट लगाने की भी कोशिश की।

पुलिस ने उसके पति शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर लिया है और फरार हुए महिला के ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है।

देवरिया थाने के प्रभारी राम विनय कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके पति शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके ससुराली फरार हैं। पीड़िता का पास के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’

पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, 13 जून को उसके पति ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और दो दिनों तक उसके साथ मारपीट करता रहा। उसे दो दिनों तक खाना और पीने को पानी नहीं दिया गया।

प्रभारी ने बताया, ‘‘महिला ने बताया कि उसके हाथ-पैर बांध दिए गए थे और उसे गर्म लोहे की छड़ से पीटा गया…उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया।’’

जब 15 जून को महिला का भाई उसके घर आया तो उसे बचा लिया गया।

प्रभारी ने कहा, ‘‘महिला ने पुलिस को बताया कि विवाहेतर संबंध के संदेह में उसके पति और ससुरालियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उन्होंने मोबाइल फोन चार्जर के तार से उसका गला घोंटकर उसे मारने का भी प्रयास किया।’’

महिला के भाई द्वारा उसे तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

पीड़िता ने 16 जून को देवरिया थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और उसके पति को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा यासिर माधव

माधव