Vidisha Road Accident News: तीन युवकों की मौके पर मौत, 3 लड़ रहे जिंदगी की जंग, एक हादसे से पूरे इलाके में फैला मातम
Vidisha Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- मध्य प्रदेश के विदिशा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में तीन युवकों की मोके पर ही मौत हो गई।
- भीषण सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Vidisha Road Accident News: विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मोके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे के बाद यातायात व्यवस्था बाधित हों गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात व्यवस्था को सुगम करवाया।
कैसे हुआ हादसा?
Vidisha Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा विदिशा जिले के कुरवाई मेहलुआ रोड पर हुई। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डंफर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
Vidisha Road Accident News: राहगीरों ने इस भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकलवाया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Gold Rate Today 29 December 2025: आज सुबह-सुबह अचानक धड़ाम से गिरी सोना, 1 लाख रुपये तोला के करीब पहुंची कीमत, खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा भाव
- Ghaziabad BJP Leader 50000 Lost : कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता की 50 हजार की गड्डी पार! मंच से की वापस करने की अपील, कार्यकर्ता बोले- कौन वापस करेगा…
- CG ED Raid News: फिर एक्शन मोड में आई ED, नए साल से पहले राजधानी समेत 9 ठिकानों पर दी दबिश, जारी है कार्रवाई

Facebook



