Bihar News: एक-एक करके अपने प्राइवेट जेट से उतरेंगे अमित शाह और राहुल गांधी, दरभंगा में होगा टकराव, क्या है पूरा मामला..?

बिहार की सियासत आज अपने चरम पर है, क्योंकि देश के राजनीतिक रणभूमि में दो बड़े चेहरे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आज आमने-सामने नजर आने वाले हैं।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 08:01 AM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 08:01 AM IST

Bihar News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज बिहार दौरा
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज बिहार दौरा
  • राहुल गांधी और अमित शाह दरभंगा में करेंगे जनसभा

Bihar News: बिहार: बिहार की सियासत आज अपने चरम पर है, क्योंकि देश के राजनीतिक रणभूमि में दो बड़े चेहरे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आज आमने-सामने नजर आने वाले हैं। एक तरफ भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह तीन चुनावी रैलियों के जरिए राज्य में पार्टी के लिए हवा बनाएंगे, तो दूसरी ओर राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर विपक्षी गठबंधन के लिए जनसमर्थन जुटाने में जुटेंगे। दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, आज ये चारों जिले बिहार की राजनीति के सबसे गर्म केंद्र बनने जा रहे हैं।

अमित शाह का बिहार दौरा आज

Bihar News: अमित शाह का यह दौरा भाजपा के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। शाह आज दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां वे न सिर्फ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे बल्कि विपक्ष पर तीखे हमले भी करेंगे।

मैथिली ठाकुर के समर्थन में प्रचार करेंगे शाह

खास बात यह है कि दरभंगा की रैली में शाह प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर के समर्थन में भी प्रचार करेंगे, जिन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह की रैलियों में भीड़ जुटाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाह के भाषणों में ‘विकास बनाम वंशवाद’ का मुद्दा प्रमुख रहने की उम्मीद है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बिहार दौरा आज

Bihar News: दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के राजनीतिक माहौल को विपक्षी रंग देने की कोशिश करेंगे। वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा मंच पर नजर आएंगे। यह राहुल और तेजस्वी की जोड़ी पहली बार इस चुनावी मौसम में एक साथ रैली करने जा रही है, जो महागठबंधन के लिए एकजुटता का संदेश देने का बड़ा प्रयास माना जा रहा है। राहुल के भाषणों में केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं का मुद्दा प्रमुख रहेगा।

दरभंगा में दोनों नेताओं की रैलियां

Bihar News: दरभंगा, जहां आज अमित शाह और राहुल गांधी दोनों की रैलियाँ होंगी, वहां राजनीतिक टकराव अपने शिखर पर पहुंच सकता है। दोनों दल अपने समर्थकों को मैदान में उतारने की पूरी तैयारी में हैं, जिससे शहर का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Sub Inspector Suspended News: चौकी प्रभारी निलंबित.. रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, SSP ने दिखाई सख्ती

UP Road Accident News: दो ट्रकों और पिकअप वाहन में हुई टक्कर, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत, सड़क पर मची अफरा-तफरी

अमित शाह का आज का कार्यक्रम क्या है?

वे दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

क्या शाह किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे?

हाँ, वे मैथिली ठाकुर के समर्थन में भी रैली करेंगे।

राहुल गांधी की रैलियाँ कहां होंगी?

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो सभाएँ करेंगे।