बिहार के लखीसराय में पंचायत के मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या

बिहार के लखीसराय में पंचायत के मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 11:53 AM IST

लखीसराय (बिहार), 18 जून (भाषा) बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार तड़के एक पंचायत के मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगी चंदन कुमार के रूप में की गई है।

पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब मुखिया और उनका सहयोगी वलीपुर गांव में एक समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं और भाग गए। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

कुमार ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा